Paytm क्या है और कैसे करें ऑनलाइन कैशलेस ट्रांज़ैक्शन
Paytm क्या है और कैसे करें ऑनलाइन कैशलेस ट्रांज़ैक्शन
Paytm kya hai
नोट बैन होने के बाद लोगों के पास नकद पैसा उपलब्ध नहीं था जिसमे ऐसे में paytm ने आकर लोगों को कैशलेस ट्रांज़ैक्शन सीखा डाला। हर गली मोहल्लों में छोटे-बड़े दुकानों पर Accepted Paytm का स्टीकर लगा मिलता था। लोगों में बड़ी ही जिज्ञासा थी की आखिर Paytm से कोड स्कैन करके पेमेंट कैसे करते है लेकिन धीरे -धीरे लोगों ने इस गुर को सीख ही लिया। आज भी कुछ क्या बहुत संख्या में लोगों को कैशलेस ट्रांज़ैक्शन करना तक नहीं आता है।
कैसे करें कैशलेस शरुआत
इसकी शुरुआत आप play स्टोर से कर सकते है क्योंकि इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के लिए प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। प्ले स्टोर के एप्लीकेशन सर्च बार में paytm लिखकर आप एप्लीकेशन डाउनलोड कर लें और इनस्टॉल कर लें। एक इनस्टॉल प्रोसेस हो जाने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना है। एप्लीकेशन को जैसे ही आप open करोगे तो दो option आपको मिलेगा जिसमे login और sign up का ऑप्शन मिलेगा आपको sign अप के ऑप्शन को क्लिक करना है। तब आपको जरूरी इनफार्मेशन जैसे एड्रेस ,नाम ,ईमेल और जन्म तिथि जैसे कुछ सूचनाएं मोबाइल नंबर के साथ सबमिट करना पड़ता है। इन प्रोसेस को अप्लाई करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपको अपने मोबाइल नंबर पर otp आएगा। otp से आपको वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए otp को डालना जो की संख्या में होते है। वेरीफाई होने के बाद आपका अकाउंट एक्टिव हो जाता है अब आप अपने डेबिट कार्ड से कुछ अमाउंट अपने paytm wallet में जमा कर सकते है। इसके बाद आप कहीं भी ऑनलाइन transaction कर सकते है।
Comments
Post a Comment