आने वाला है डेंगू का सीज़न ,बचके रहना है तो ..

हर साल बरसात के मौसम में डेंगू मच्छर का आना शुरू हो जाता है और डेंगू का डंक आपको बुखार दे देता है .डेंगू बुखार का नाम सुनते ही सबको पसीना आ जाता है .डेंगू बुखार बहुत ही खतरनाक और जानलेवा रोग है ये मादा मच्छर के काटने से होता है .दिल्ली जैसे राज्यों में इसका प्रकोप हर वर्ष दिखाई देता है और सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर कई बार एडमिट करने से भी मना कर देते है .हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएँगे जिससे आप डेंगू मच्छर से बच सकते है . घर में अगर कूलर है तो पानी बदले कूलर का पानी : अगर आपके घर में है तो बरसात के सीजन में हर सप्ताह में एक बार स्वच्छ पानी भरें और हर सप्ताह पानी बदल दे हो सके तो उसमे थोड़ा केरोसिन मिला दे .घास की सफाई रखे और पुराना सड़ा घास है तो कूलर का मोटर नहीं चालू करें .कूलर की सफाई में कोई भी लापरवाही न करें .कूलर को घर के अंदर न लगाए हमेशा बाहर की तरफ लगाए ताकि खुली हवा में कूलर का का पानी सड़े नहीं .पानी सड़ने से कूलर में कीड़े और मच्छर पैदा हो जाते है .ये उपाय डेंगू के रोकथाम में सौ प्रतिशत कारगर है . घर में खटिया के नीचे की सफाई खटिया के नीचे सामान : हर घर में सोने के लिए बेड या खटि…